टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, गौतम दावा करेगा कि अंश बिजनेस में घपला कर रहा है. इतना ही नहीं गौतम ये तक बोल देगा कि अंश प्रार्थना को परेशान कर रहा है.
गौतम की बातें सुनकर पराग का पारा हाई हो जाएगा. पराग अनुपमा के सामने अंश को जलील करने वाला है.
इस दौरान वसुंधरा भी अंश के खिलाफ जहर उगलने वाली है. मौका मिलते ही पराग अंश को अपने घर से बाहर निकाल देगा.
पराग दावा करेगा कि वो अब कभी भी अंश को उसके घर की दहलीज पर नहीं आने देगा. पराग प्रार्थना को भी अंश से अलग करने वाला है.
इतना ही नहीं पराग तो अनुपमा को भी धमकी देने वाला है. पराग दावा करने वाला है कि वो शाह हाउस के किसी भी सदस्य को अपने घर में नहीं रहने देगा.
पराग के हाल देखकर अंश बुरी तरह घबरा जाएगा. दूसरी तरफ गौतम अपनी जीत का जश्न मनाने वाला है.
गौतम को याद आएगा कि कैसे अंश की ही तरह से उसे भी कोठारी हाउस से ऐसे ही बाहर फेंका गया था.
वहीं पोल खुलते ही प्रेम को अपनी गलती का एहसास होने वाला है. प्रेम मौका मिलते ही अनुपमा से माफी मांगने वाला है.
प्रेम दावा करेगा कि वो अब के बाद कभी भी राही से चीजें नहीं छिपाएगा. राही प्रेम की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देगी.
ऐसे में प्रेम राही को मनाने के लिए एक डेट का भी आयोजन करने वाला है. इस दौरान प्रेम राही से बारिश में सॉरी बोलेगा.