टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान अब खुद को इनोसेंट साबित करके दिखाएंगे.
वे दोनों वरुण का असली चेहरा दुनिया के सामने लाएंगे, जिसके बाद वरुण को पुलिस पकड़कर ले जाएंगी. इस ड्रामे से पोद्दार परिवार की लौटी इज्जत वापिस आ जाएगी.
इसके बाद देखने के लिए मिलेगा कि दादी सा अब अरमान और अभिरा से माफी मांगने वाली है.
वह इस बात पर शर्मिंदा होगी कि उन्होंने अरमान और अभिरा को मुश्किल समय में घर से जाने के लिए बोल दिया था और अभिरा भी अपनी कूल दादी सा को माफ कर देगी.
शो में, घर में ये बात कोई नहीं जानता कि अभिरा और अरमान की वीडियो वायरल करने के लिए तान्या ने पैसे लगाए थे और अब अभिरा को ये बात पता चल जाएगी. अभिरा तान्या को खूब सुनाती है.
इसके बाद तान्या भी अपनी गलती मानती हुई नजर आएगी. तान्या अभिरा को सारी हकीकत बताएगी कि कैसे वह खुद वरुण के जाल में फंस गई थी, जिसके बाद अभिरा तान्या को माफ कर देगी, लेकिन वह इस बात को किसी न को बताने की सलाह देगी.
तान्या की गलती के बारे में विद्या को पता चल जाएगा. विद्या तान्या और वरुण के अग्रीमेंट के वो पेपर्स देख लेगी, जिसमें दोनों की डील का लिखा हुआ है और तान्या इस वजह से काफी ज्यादा घबरा जाएगी. तान्या विद्या से माफी मांगने की कोशिश करेगी.
शो में, विद्या तान्या का नाम देखते ही काफी ज्यादा भड़क जाएगी और अब वो तान्या को सबक सिखाने के लिए सारा गुस्सा उसकी सास काजल पर निकालेगी. विद्या काजल को जोरदार थप्पड़ मारेगी, जिस वजह से शो में नया तमाशा होगा.
अब पोद्दार हाउस में एक बार फिर पुलिस का आना होगा. दावा किया जा रहा है कि काजल विद्या पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा देगी.
काजल ये बर्दाश्त नहीं कर पाएगी कि विद्या ने उसे थप्पड़ मारा है, जिस वजह से ये सारा ड्रामा अब पोद्दार हाउस में होगा और विद्या जेल की हवा खाती हुई नजर आएगी.