टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, राही को लाख मना करने के बाद भी गौतम कंपनी का सीईओ बनने वाला है.
गौतम के चक्कर में राही और प्रेम का भी झगड़ा हो जाएगा. स दौरान प्रेम वनराज की तरह राही को जलील करेगा.
इसी बीच तोषु भी कोठारी हाउस पहुंच जाएगा. तोषु दावा करेगा कि वसुंधरा ने उसकी बेटी की जिंदगी तबाह कर दी है.
ये बात सुनर वसुंधरा तोषु को उसकी औकात दिखाने वाली है. दूसरी तरफ पाखी ईशानी से परेशान हो जाएगी.
पाखी बिना देर किए ईशानी के लिए एक लड़का देखेगी और शादी पक्की कर देगी. अनुपमा ईशानी की शादी की तैयारी शुरू करने वाली है.
दूसरी तरफ परी राजा की धुलाई करने वाली है. इस दौरान राजा को एहसास होगा कि परिवार के कहने में आकर वो गलत कर रहा है.
ऐसे में राजा परी को तलाक देने से मना कर देगा. ईशानी भी अपनी मां की बात सुनने से मना कर देगी.
ईशानी दावा करेगी कि वो ऐसे ही किसी के साथ शादी नहीं कर सकती. ईशानी की वजह से एक बार फिर से शाह हाउस में झगड़ा होगा.
दूसरी तरफ माही भी अनुपमा का खून पीने का इंतजाम करेगी. माही प्रार्थना के बच्चे पर अपना हक जताना शुरू कर देगी. प्रार्थना के मां बनते ही माही उसे अपने साथ ले जाएगी.
माही के प्रार्थना का बच्चा ले जाते ही शाह हाउस में बखेड़ा खड़ा हो जाएगा. अनुपमा एक बार फिर से अपनी इस निकम्मी बेटी की क्लास लगाने वाली है.