Anupama Spoiler: बारिश में अनुपमा से रोमांस करेगा अनुज, नया लीप में आया ये रोमांटिक ट्विस्ट...
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में दिखाया जाता है कि अनुज, श्रुति से सगाई तोड़ देता है। वह सबके सामने अपनी अंगूठी निकालकर फेंक देता है।
अनुपमा, अनुज को समझाने की कोशिश करती है। आध्या भी अनुज के सामने गिड़गिड़ाती है, लेकिन अनुज किसी की नहीं सुनता है।
हालांकि, सामने आए प्रोमो में दिखाया जाता है कि होटल जाते ही अनुज के तेवर बदल जाते हैं। वह श्रुति के पास जाता है और माफी मांगने लगता है। जी हां, पढ़िए इस अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में।
प्रोमो की शुरुआत में अनुज और श्रुति होटल पहुंचते हैं। श्रुति होटल पहुंचते ही अपने कमरे में चली जाती है। अनुज, श्रुति के पीछे-पीछे उसके कमरे में जाता है।
वह श्रुति से माफी मांगता है और कहता है, ‘सॉरी! मैंने ओवररिएक्ट कर दिया।’ श्रुति भी अनुज से माफी मांगती और कहती है, ‘वैसे भी जो हुआ अच्छा ही हुआ।
कम से कम तुम्हें पता तो चला कि अनुपमा के दिल में अब भी तुम्हारे लिए प्यार है।’
इसके बाद अनुपमा का सीन दिखाया जाता है। वह पैदल मंदिर जाती है और रोते हुए भगवान से पूछती है, ‘क्यों? मैं अनुज और श्रुति जी के बीच में कैसे आ गई?’
बारिश शुरू हो जाती है और बारिश के साथ ही अनुज की एंट्री होती है। अनुज अपनी अनुपमा के लिए छाता लेकर आता है। वह अनुपमा को भिगने नहीं देता है।
वह अनुपमा से कहता है, ‘मैं जन्मों-जन्मों तक वहीं खड़ा रहूंगा जहां पर तुम्हारा नाम लिखा होगा क्योंकि मेरी दुनिया इसी नाम से शुरू होती है और इसी नाम पर खत्म हो जाती है।’