Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: दादीसा को KISS करेगी अभिरा, नए लीप में आया ये तगड़ा ट्विस्ट...
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो सामने आया है। नए प्रोमो में अभिरा नई शुरुआत करते नजर आ रही है। अभिरा वकील बन गई है।
उसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकालत करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में वह मंदिर पहुंचती है। मंदिर में उसकी मुलाकात दादी-सा से होगी।
दादी-सा, अभिरा को खरीखोटी सुनाती हैं। उसका कॉन्फिडेंस लो करने की कोशिश करती हैं, लेकिन अभिरा हर बात का पलटकर जवाब देती है।
प्रोमो में दादी-सा और अभिरा बात करते नजर आ रहे हैं। दादी-सा, अभिरा से कहती हैं,
‘आखिर तुम वकील बन ही गई। हम इतनी बड़ी लॉ फर्म चलाते हैं कि एक नजर में किसी भी वकील का आने वाला कल का क्या हाल होगा वो बता देते हैं और तुम लड़की, एड़ियां रगड़ने वालों में से हो।’
अभिरा, दादी-सा की बातों का जवाब देगी। अभिरा, दादी-सा से कहेगी, ‘मैं बहुत बड़ी वकील बनूंगी। इतनी बड़ी की जब मैं पौद्दार फर्म के सामने से भी गुजरुंगी न तो फर्म की इमारत कांप उठेगी।’
इसके बाद अभिरा नीचे झुकेगी। दादी-सा डर जाएंगी और पीछे हट जाएंगी।
अभिरा, दादी-सा का हाथ पकड़ेगी और अपने सिर पर रखेगी और फिर दादी-सा से कहेगी, ‘मेरा वादा है। मैं आपको गलत साबित करके दिखाऊंगी।’
दादी-सा, अभिरा का कॉन्फिडेंस देख हैरान रह जाएंगी। इसके बाद अभिरा, दादी-सा को फ्लाइंग किस देगी और वहां से चली जाएगी।