Anupama Spoiler: अनुज मरेगा श्रुति के मुंह में इंगेजमेंट रिंग, शो में अब बवाल मचाने आया ये महाट्विस्ट...
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में चीजें काफी रोमांचक मोड़ से गुजरने वाली हैं। अनुज कपाड़िया को पता चल जाएगा कि उसकी अनु की जिंदगी और किसी ने नहीं, बल्कि श्रुति ने बर्बाद की है।
जिस वक्त यशदीप और अनुपमा किचन में खड़े इस बारे में बात कर रहे होंगे कि स्पाइस एंड चटनी में चीजें किस तरह खराब हुईं और गुलाटी के अलावा कॉकरोच वाले कांड में किसकी भूमिका अहम थी तब अनुज कपाड़िया खिड़की के बाहर खड़ा ये सारी बातें सुन लेगा।
सच पता चलते ही अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुज कपाड़िया सीधा अनुपमा के सामने आकर खड़ा हो जाएगा। अनुपमा अपने एक्स हसबैंड की आंखों में देखते ही समझ जाएगी कि अब अनुज के गुस्से का ज्वालामुखी फूटने वाला है।
शाह निवास में सबके सामने अनुज अपनी मंगेतर श्रुति को बुलाएगा और उससे कहेगा कि उसने यह सब किसी और के साथ किया होता तो शायद वह उसे माफ कर देता।
लेकिन यह सारी चीजें उसने अनुपमा के साथ की हैं, जो कि वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अनुपमा के बिना बताए भी सच अनुज के सामने आ चुका है जिसका अंजाम भयानक होगा।
सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया सबके सामने अपनी इंगेजमेंट रिंग उतारकर फेंक देगा और श्रुति बिलखती रह जाएगी। इसके बाद श्रुति सफाई देते हुए कहेगी कि अनुपमा ने अपनी जिंदगी में इस तरह की हजार गलतियां की होंगी।
लेकिन अनुज ने वो सब नजरअंदाज कर दीं, लेकिन मेरी एक गलती पर मुझे इतनी बड़ी सजा मिलेगी। जानते हैं क्यों? इसके बाद श्रुति कुछ ऐसा करेगी जिससे अनुज और अनुपमा के दिल की फीलिंग्स पूरे परिवार के सामने खुलकर आ जाएंगी।
श्रुति अपनी बात को साबित करने के लिए अनुपमा का हाथ पकड़कर आध्या के सिर पर रख देगी और उससे कहेगी कि वो अपनी बेटी की कसम खाए कि वो अनुज से प्यार नहीं करती है।
अनुज की फीलिंग्स तो पहले ही ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन इस वाकये के बाद अनुपमा की फीलिंग्स भी सबके सामने आ जाएंगी और फैन थ्योरीज की मानें तो यहीं से होगी अनुज और अनुपमा के फिर एक बार एक होने की शुरुआत।