अरमान की हालत देखकर सभी घरवाले खासकर विद्या बेहद परेशान है। अरमान की हालत देवदास जैसी हो गई है। न उसे खाने का होश है न सोने का, ऊपर से दादीसा ने अरमान को ऑफिस भेजने का फैसला ले लिया है। अरमान बदहवास हालत में ऑफिस जाने के लिए आता तो है लेकिन उसकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है।