हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में बुधवार 26 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरमान को रूही ये बताने के लिए कॉल करती है कि उसके पास अभिरा आई थी। लेकिन अरमान बिना नंबर देखे रूही को अभिरा समझकर उससे कह देता हैं कि उसने सिर्फ अभिरा से प्यार किया है।
इस पर रूही का दिल एक बार फिर से टूट जाएगा। जैसे अरमान को पता चलता है कि कॉल पर रूही है वो उससे माफ़ी मांगता है और कहता है उसे बहुत पहले अभिरा को सब सच बता देना चाहिए था।
इस पर रूही कहती है सिर्फ अभिरा ही नहीं उसे रूही को भी बता देना चाहिए था। अरमान रूही से पूछता है तुम ये दर्द कैसे सह रही हो मुझसे नहीं हो रहा है। इस पर रूही कहती है तुम भी इस दर्द की आदत डाल लो।
अरमान की हालत देखकर सभी घरवाले खासकर विद्या बेहद परेशान है। अरमान की हालत देवदास जैसी हो गई है। न उसे खाने का होश है न सोने का, ऊपर से दादीसा ने अरमान को ऑफिस भेजने का फैसला ले लिया है। अरमान बदहवास हालत में ऑफिस जाने के लिए आता तो है लेकिन उसकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है।
बेटे की ऐसी हालत देख विद्या माधव से उसके बारे में बात करने के लिए जाती है लेकिन यहां न तो उसे माधव मिलता है और न ही अभिरा मिलती है। लेकिन उसके सामने उसका अतीत आ जाता है।
विद्या को पता चल जाता है कि माधव अभिरा के साथ शिवानी यानी अपनी पहली पत्नी के घर में रह रहा है। अब ये जानकर विद्या मायूस हो जाती है और उदास हालत में घर वापस लौटती है।
एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि लुटे-पिटे हाल में अरमान कोर्ट पहुंचता है जहां उसे अभिरा मिल जाती है। क्योंकि अभिरा भी यहां अपने बार काउन्सिल के लाइसेंस के लिए आई है। ऐसे में अरमान-अभिरा का सामना होता है जहां अरमान अभिरा से बात करने की कोशिश करता है। लेकिन अभीरा उस पर भरोसा करने को बिलकुल तैयार नहीं है।
ऐसे में अरमान अभिरा से कहता है कि वो अभिरा का इंतजार सात जन्म तो क्या सात सौ जन्म तक करने को तैयार है। अब कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या की खातिर माधव घर तो आएगा लेकिन अभिरा को भी साथ लेकर आएगा। ऐसे में अब सीरियल में आगे क्या होगा ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।