आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, माही अपना आपा खो देगी और प्रेम को शादी करने के लिए जबरदस्ती करेगी।
इस बीच माही को ये लगता है कि अनुपमा अपनी ही बेटी की साइड लेगी ना की उसकी। माही कहती है कि अनुपमा ने हमेशा उसे जिम्मेदारी ही समझा अपनी बेटी कभी माना ही नहीं।
प्रेम अनुपमा से माफी माँगता है क्यूंकी उसे माही का दिल तोड़ा। पूरे तमाशे को देखते हुए राही अनुपमा को फैसला लेने के लिए कहती है कि जो वो कहेंगी वही होगा।
अब अनुपमा को फैसला लेना है कि प्रेम से शादी राही करेगी या माही।
माही की हालत का फायदा उठाकर पाखी उसको उकसाएगी कि वो बेचारी बन अनुपमा को अपने जाल में फंसाए। दूसरी तरफ आध्या और प्रेम का बहुत बुरी तरह झगड़ा करते हैं।
शो में आप देखेंगे कि, प्रेम माही से माफी मांगने के लिए कमरें में जाता है लेकिन उल्टा उसे ही वहाँ शॉक मिल जाता है।
पाखी की बातों का असर माही पर हो जाता है और वो प्रेम को धमकी देती है कि अनुपमा उसी के हक में फैसला सुनाएगी।
तमाशा खत्म होने के बाद अनुपमा कमरें में जाकर अपनी परवरिश को कोसेगी। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद भी आती है क्यूंकी वो ये फैसला अकेले नहीं ले सकती है।
मकर संक्रांति के दिन अनुपमा मंदिर में भंडारा करती है लेकिन तभी प्रेम की माँ एंट्री मारती है। अब आगे चलकर प्रेम की माँ यानी मिसेज कोठारी और अनुपमा का आमना सामना होने वाला है।