आज टीवी सीरियल में आपा देखेंगे कि, अभिरा और अरमान अपनी-अपनी दलीलें जज के आगे रखते हैं।
एक-एक कर पूरे परिवार से वकील पूछते हैं कि एक्सीडेंट वाले दिन विद्या कहाँ थी संजय के अलावा सभी घरवाले सच जवाब देते हैं।
संजय कोर्ट में कहता है कि एक्सीडेंट की घड़ी विद्या उसके साथ थी। आगे चलकर अरमान और अभिरा के बीच परिवार को लेकर लड़ाई होती है।
रुही भी माफी मांगती है कि उसने फोन पर अभिरा के दिमाग में गलतफहमी भरी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा सुनवाई से पहले मंदिर जाती है जहां विद्या अपने हाथों से गुलाब के काँटों को निकाल रही होती है।
विद्या को दर्द में देख पंडित जी अभिरा को बताते हैं कि विद्या ने मन्नत मांगी है इसलिए वो ऐसा कार्य कर रही है।
इस दौरान वकील अभिरा को एक्सीडेंट का सबूत देता है लेकिन वो अब कन्फ्यूज है कि ये सबूत कोर्ट में पेश करे या नहीं।
आगे चलकर कोर्ट में अरमान केस ना लड़ पाए संजय उसकी कॉफी में नींद की गोली मिला देता है।
आखिरी में संजय गंदे तरीकों से केस लड़ते हुए जज को बताता है कि बचपन में अभीर का हार्ट ओपेरेशन हुआ था और वो मानसिक रूप से कमजोर भी है।
Explore