Anupama 9 Sep 2023: सीरियल 'अनुपमा' इस समय टीआरपी की दुनिया में राज कर रहा है। लोग सीरियल 'अनुपमा' में आ रहे ट्विस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में अनुपमा पर एक बार फिर से नए इल्जाम लगाए गए हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा परिवार के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाती है। इस दौरान पाखी अचानक ही घर से गायब हो जाती है।
पाखी के गायब होते ही अधिक अनुपमा पर भड़क जाता है। अनुपमा पर आरोप लगते हैं कि पाखी उसकी वजह से ही गायब हुई है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नई नौटंकी शुरू होने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा परिवार के सामने अधिक की पोल खोलने की कोशिश करेगी। इस काम में रोमिल अनुपमा की मदद करेगा।
हालांकि अधिक चालाकी से अनुपमा को गलत साबित कर देगा। वहीं वनराज का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुज मामले को सुलझाने की कोशिश करेगा। इसी बीच वनराज को एक फोन आएगा।
पुलिस वनराज को बताएगी कि पाखी का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में पाखी की मौत हो जाएगी। ये बात जानते ही अनुपमा अपना सुध खो बैठेगी।
अनुपमा परिवार के साथ पाखी की लाश की शिनाख्त करने जाएगी।
लाश की शिनाख्त करने के बाद अनुपमा के परिवार में मातम पसर जाएगा। वनराज और परिवार के बाकी लोग अनुपमा को ही कसूरवार बताना शुरू कर देंगे।
इस ड्रामे के बीच में बा अनुपमा का साथ देगी। बा समझ जाएगी कि पाखी की मौत में अनुपमा का कोई हाथ नहीं है। पाखी की मौत अनुपमा को पागल करने वाली है।
अनुपमा कसम खाएगी कि वो पाखी के गुनेहगारों को सजा दिलवा कर रहेगी। वहीं वनराज और अनुद भी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
पाखी की मौत के बाद शाह परिवार की कहानी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।