आज का एपिसोड की शुरुआत अक्षरा के उस मैजिक से जिसकी वजह से उसने पहले भी कई मरीजों को ठीक किया है। अक्षु का गाना सुनकर मंजरी मां को होश आ जाएगा और सभी लोग कान्हा जी का धन्यवाद करेंगे।
परिवार का हर सदस्य मंजरी से मिलने पहुंचेगा लेकिन अभिमन्यु इस गिल्ट में अपनी मां से नहीं मिलेगा कि जब उसकी मां को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह उनके पास नहीं था। अक्षु उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वह वहां से चला जाएगा।
गोयनका हाउस में सभी लोग अभिमन्यु के बारे में चर्चा कर रहे होंगे तब चाची मां कहेगी कि अभि और उसकी मां के साथ अभी जो हो रहा है वह उसके कर्मों का फल है। तब अक्षरा उन्हें कहेगी कि जो कुछ उसने झेला है वह नहीं चाहेगी कि उसके दुश्मन के साथ भी हो।
वह चाची मां को खूब खरी खोटी सुनाएगी। उधर हॉस्पिटल में मंजरी को जब डिसचार्ज करने का वक्त आएगा तो वह बार-बार अपने बेटे अभिमन्यु के बारे में पूछना शुरू कर देगी।
उधर कायरव के दफ्तर में भी कम तमाशा नहीं होगा। जलन और इनसिक्योरिटी की वजह से मुस्कान कायरव के दफ्तर पहुंच जाएगी और उसकी सेक्रेटरी के सामने तमाशा करेगी। मुस्कान झूठा प्यार दिखाएगी और कायरव की सेक्रेटरी से कहेगी कि वह जल्दी ही शादी कर ले।
कायरव को उसका यह रवैया बहुत खराब लगेगा और वह उसे समझाएगा कि वह जो कर रही है वह प्यार कम और जलन ज्यादा है। वह कहेगा कि यह सब करना बंद कर दे।
बिड़ला हाउस में मंजरी को परिवार के लोग यह सच बता देंगे कि अभिमन्यु क्यों अपनी मां से मिलने नहीं आ रहा है। यह सुनकर वह भी शॉक्ड रह जाएगी। इधर अक्षरा अभिमन्यु को समझाएगी कि उसे क्यों अपनी मां से मिलने जाना चाहिए जिसके बाद वह राजी हो जाएगा।
लेकिन घर पहुंचने पर वह अपनी मां की हालत देखकर सन्न रह जाएगा। अब मंजरी को दौरे पड़ने लगे हैं। वह गैस या कैंडिल की आग तो देखते ही बिदक जाती है और उसके मन में आग का डर बैठ गया है। उसे यह लगने लगता है कि हर जगह आग लग जाएगी। अभिमन्यु अपनी मां की यह हालत देख लेगा।