लेकिन घर पहुंचने पर वह अपनी मां की हालत देखकर सन्न रह जाएगा। अब मंजरी को दौरे पड़ने लगे हैं। वह गैस या कैंडिल की आग तो देखते ही बिदक जाती है और उसके मन में आग का डर बैठ गया है। उसे यह लगने लगता है कि हर जगह आग लग जाएगी। अभिमन्यु अपनी मां की यह हालत देख लेगा।