सीरियल 'अनुपमा' कि शुरुआत ख्याति से होगी जो अपने कमरें में बैठकर रो रही होगी लेकिन तभी पराग वहां पहुंच जाएगा।
सच बताने के बजाए ख्याति उससे झूठ कहेगी की उसका पैर टेबल से टकरा गया था जिसके चलते उसे रोना आ रहा है। मन ही मन ख्याति झूठ बोलने के लिए पराग से माफी मांगेगी।
एपिसोड में 'अनु की रसोई' में राघव अनुपमा को बताएगा की उसकी दी हुई हिम्मत के चलते वो उसके उपर लगे मर्डर वाला झूठ केस वापिस खोलेगा। सिर्फ यही नहीं दोस्त के रूप में राघव अनुपमा को फूलों का पोधा देगा। दोनों ही एक दूसरे को धन्यवाद करेंगे।
सीरियल 'अनुपमा' में आगे मोहित ख्याति से मिलने कोठारी हाउस आएगा ताकि सभी को सच बता सके कि वो आर्यन है। ख्याति मोहित के आगे हाथ जोड़कर उसे मना करेगी। हालांकि ये एक बुरा सपना होगा और ख्याति नींद में बड़बड़ाएगी लेकिन पराग से शांत कराएगा।
सीरियल 'अनुपमा' में आगे ख्याति का भाई मोहित को बताता है कि उसके जमानत नहीं हो पाई। ऐसे में मोहित के मन में ख्याति को लेकर और भी ज्यादा नफरत पैदा हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ कोठारी हाउस में सुबह-सुबह बिना प्रेम को बताए राही कहीं चली जाएगी।
कृष्ण कुंज में परी सभी को बताएगी की कनेडा वाले कोर्स के लिए किंजल ने उसे ढेर सारे पैसे भी दिए। किंजल सभी को बताएगी कि उसको कंपनी से इंसेन्टीव और ज्यादा देर तक काम करने के लिए पैसे मिले। हालांकि अनुपमा को किंजल के हाव-भाव देख उसपर शक होगा।
कहानी में कृष्ण कुंज जाकर राही अनुपमा को मोहित और ख्याति का सच बताएगी। ऐसे में अनुपमा उसे कहेगी कि मोहित का गुस्सा जायज है लेकिन तरीका बिल्कुल गलत है। हम बस इतना कर सकते हैं कि सच बाहर आते ही हम तैयार रहे लेकिन मैं तेरे परिवार के मामले में कुछ नहीं कर सकती।
सीरियल में आगे राही ख्याति को मंदिर ले जाएगी ताकि वो और मोहित बात कर सके। मोहित को देख ख्याति रोने लगेगी।
लेकिन राही और अनुपमा को घर में सच बताने के लिए कहेंगी। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि ख्याति के इस सच से कोठारी परिवार को झटका लगेगा आया नहीं।
NEXT
अगली खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें