हिंदी टीवी सीरियल "अनुपमा" में ड्रामा कभी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. और वही कहानी में ट्विस्ट के उपर ट्विस्ट आ रहा है. वही आज के एपिसोड में बड़ा मोड़ आ गया है.
शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि, अनुपमा गांववालों के साथ पूजा करने के लिए मंदिर जाती है. यहां पर अनुपमा का सामना प्रकाश से होता है.
आज 8 अक्टूबर 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि, प्रकाश एक लड़की को ठीक करने का दावा करेगा. ऐसे में अनुपमा प्रकाश को चैलेंज करेगी. अनुपमा कहेगी कि प्रकाश के राज में उसके साथ बहुत बुरा हुआ है.
अनुपमा दावा करेगी कि प्रकाश के आदमियों ने राही पर गंदी नजर डाली है. ये बात सुनते ही प्रकाश की बोलती बंद हो जाएगी. अनुपमा दावा करेगी कि बुरे लोगों को नौकरी देने के लिए प्रकाश को जमाने के सामने माफी मांगनी चाहिए.
सीरियल में आगे, इसी बीच अनुपमा फोन पर बात करते हुए प्रकाश की बात सुन लेगी. अनुपमा को पता चल जाएगा कि प्रकाश सोनू को जानता है. अनुपमा के सामने प्रकाश सोनू के बाप से बात करेगा. अपने बेटे के कातिलों का नाम सुनकर अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
अनुपमा के कहने पर प्रकाश अनुपमा और राही से माफी मांगेगा. ऐसा होते ही अनुपमा भी शांत हो जाएगी. लोगों की निगाहों में प्रकाश एक बार फिर से देवता बन जाएगा. दूसरी तरफ पराग बापूजी के साथ शाह हाउस में रहने का ऐलान करेगा.
शो में आगे देखेंगे कि, अकेले में प्रकाश अनुपमा से बात करने वाला है. प्रकाश अनुपमा को अकेले में लेजाकर धमकी देगा. प्रकाश कहेगा कि अनुपमा गलत आदमी से पंगा ले रही है. ऐसे में अनुपमा भी प्रकाश को तेवर दिखाने वाली है.
गांव के लोग भी अनुपमा को प्रकाश से दूर रहने की चेतावनी देने वाले हैं. इसी बीच अनुपमा एक औरत से रात में टकराएगी. ये औरत अनुपमा को गांव छोड़कर जाने के लिए कहेगी. अनुपमा को पता चलेगा कि ये औरत एक गैंग रेप विक्टिम है.
सीरियल में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा गांव से गायब हो रही लड़कियों की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रकाश के पास जाएगी. यहां पर प्रकाश राही पर बुरी नजर डालने वाला है.
प्रकाश की हरकतें देखकर अनुपमा का पारा हाई हो जाएगा. हालांकि इस बार प्रकाश के आगे अनुपमा कुछ नहीं बोलेगी.