इस साल यानी 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ का व्रत रखा जायेगा. महिलाएं अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है.
इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रहकर रात में चंद्रमा की पूजा के बाद पति का चेहरा देखकर व्रत का पारण करती हैं.
मान्यता है करवा चौथ व्रत करने से महिलाओं को अंतिम सांस तक सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.
आजकल कुंवारी लड़कियां भी करवा चौथ व्रत रखती है. ऐसे में सवाल उठता है कुंवारी लड़कियां क्या करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.
पंडितों और शास्त्र के जानकारों के अनुसार, करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए है. ऐसे में कुंवारी लड़कियों को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.
हालांकि कुंवारी लड़कियां करवा चौथ की व्रत अपने प्रेमी, या होने वाले पति या सुयोग्य वर की कामना के लिए व्रत रख सकती हैं.
लेकिन सरगी और बायना न करें, 16 शृंगार न करें, पूजा की थाल न घुमाये और करवा न बदले, चंद्रमा को अर्घ्य न दे. साथ ही निर्जला रखने की जरूरत नहीं है.
इस दिन आप तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोले, साथ ही छलनी का उपयोग करना जरूरी नहीं है.