टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप देखेंगे कि, अनुपमा अपनी सहेलियों के साथ रैंप पर धमाल मचाने वाली है. इस दौरान अनुपमा सभी लोगों को 15 पेज का लंबा भाषण देगी.
रजनी से मिलते ही पराग का दिमाग खराब हो जाएगा, पराग बिना देर किए गौतम के साथ मुंबई से वापस आ जाएगा. ऐसे में गौतम समझ जाएगा कि पराग के दिमाग में कुछ तो चल रहा है.
वसुंधरा पराग की शक्ल देखते ही समझ जाएगी कि मुंबई में कुछ गलत हुआ है. वसुंधर को डर सताने लग जाएगा कि कहीं उसके परिवार पर कोई बड़ी मुसीबत न आ
राही प्रेम से अपने दोस्त से मिलने के लिए कहेगी. इसी बीच राही का मंगलसूत्र प्रेम की टीशर्ट में फंसकर टूट जाएगा. मंगलसूत्र के टूटते ही राही की हालत खराब होने वाली है.
राही के मुंबई दाने की खबर सुनकर वसुंधरा का दिमाग खराब हो जाएगा. वहीं माही भी मौके का पूरा फायदा उठाने वाली है. माही दावा करेगी कि राही बहुत पहले से प्रेम के साथ मुंबई जाने की प्लानिंग कर रही थी.
अपने घर में बैठकर पराग रजनी को याद करने वाला है. पराग खुद से कहेगा कि वो अतीत की परछाई को अपने आज पर नहीं पड़ने देगा. पराग रजनी से दूरी बनाने का फैसला करने वाला है.
ख्याति के सामने पराग गलती से रजनी का नाम ले लेगा. पराग दावा करेगा कि रजनी ने उससे पचास प्रतिशत पैसा मांगा है. ये बात बोलकर पराग ख्याति का मन भटकाने की कोशिश करने वाला है.
जमाने के सामने रजनी खुश होने का दिखावा करेगी. रैंप वॉक के दौरान रजनी अनुपमा को जमकर सपोर्ट करेगी. हालांकि मन ही मन रजनी के भी दिमाग में पराग और उसकी मुलाकात चलने वाली है.
जल्द ही राही रैंप पर शोज टॉपर के तौर पर उतरेगी. इसी बीच स्टेज की छत राही पर गिर जाएगी. राही को बचाने के लिए अनुपमा अपनी जान खतरे में डालने वाली है.