आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, बा को थप्पड़ मारने के बाद आध्या की हालत खराब हो जाती है जिसे देख प्रेम उसे लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में बा के जाने से उथल-पुथल मच गई है। आध्या की वजह से जिगना का पति कोमा की नींद में सो गया है।
ऐसे में जिगना शाह हाउस में आकार तमाशा करेगी।
माही को पता चलता है की प्रेम और आध्या दोनों आधी रात को बाहर गए हैं, ऐसे में उसे जलन होती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, बीच जंगल में गाड़ी खराब हो जाती है और आध्या प्रेम सुनसान रात में फंस जाते हैं।
जंगल में अंजान आदमी आध्या पर हमला कर देगा। इशानी को यह मालूम हो जाता है की माही प्रेम को पसंद करती है।
अनुपमा लौटते ही बा के बारें में पूछती है। इस बीच जिगना वहाँ पहुंच आध्या के बजाए अनुपमा के मुंह पर कीचड़ फेंक देगी।
जिगना अनुपमा को बताएगी की राही के चलते उसका पति कोमा में चला गया है क्यूंकी उसने छुट्टी नहीं दी पति को अस्पताल ले जाने के लिए।
ऐसे में अब जल्द ही राही की रसोई पर ताला लगने वाला है।
Explore