आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वो अनुपमा के जेल जाने पर पछतावा करती है।
प्रेम उसे समझाता है और बताता है कि वो ‘अनु की रसोई’ वाला कॉम्पटीशन अनुपमा की वजह से जीती थी। क्योंकि अनुपमा ने ही उसकी डिश को दोबारा से बना कर फ्रिज में रखा था।
इसके साथ ही प्रेम पिछली कई बातों का जिक्र करेगा जिसमें अनुपमा का हाथ रहा है। प्रेम की बातें सुनकर राही खुद को कोसती है और रोने लगती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, वहीं दूसरी ओर अनुपमा को जेल से अंश और घर वापिस ले आता है। अनु काफी थकी हुई होती है।
उसके घर आते ही सब खुश हो जाते हैं और गले लगाने लगते हैं। अनु के वापस आने के बाद घरवाले उससे राही को बाहर निकालने की डिमांड करते हैं।
इस पर अनुपमा चुप रहती है। जैसे ही अनु घर के अंदर जाने लगती है पीछे से राही रुकने को कहती है। अनुपमा के पैर पकड़कर राही उससे माफी मांगती है।
माफी मांगने के बाद वो उसे गले लगाती है ये देखकर घरवाले हैरान हो जाते हैं। माही अपनी बहन राही को अनुपमा के करीब आने से रोकने की कोशिश करती है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, कमरा बंद करके अनुपमा रोती है और अपनी मां को याद करती है। इसी बीच राही भी उसके दरवाजे पर रोते हुए गाना गाती है।
राही का गाना सुनते ही अनुपमा चौंक जाती है और झट से कमरे का दरवाजा खोलती है। जैसे ही अनुपमा कमरे का दरवाजा खोलती है राही बेहोश होकर गिर जाती है।
राही को अनु अपनी गोद में उठा लेती है और वो परेशान हो जाती है। यहीं पर प्रोमो खत्म हो जाता है। अनुपमा राही को माफ करेगी या नहीं।
NEXT
Explore