आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान का खत संजय के हाथ लग जाता है।
झटपट अरमान संजय के हाथ से खत छीन लेता है और उसे सच बताने से मना करता है।
हालांकि संजय को यह लगता है की अरमान ने अभिरा के लिए लव लेटर लिखा है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा अभीर को गोएनका हाउस ले आती है।
जैसे ही अभीर पहला कदम रखता है घर में कलेश शुरू हो जाएगा।
अभीर अभिरा से कहता है की मुझे इस घर का हिस्सा बनाते-बनाते तुम्हारी जिंदगी बर्बाद ना हो जाए।
यह सुन बार-बार अभिरा के मन में एक ही सवाल उठता है की क्या उसने अभीर को वापिस लाकर कोई जल्दबाजी कर दी है?
शो में आप आगे देखेंगे कि, राजन शाही के सीरियल में आगे देखने को मिलता है की अभीर अक्षरा की मौत का करण पूछता है
और इस बीच रुही अरमान को दोषी बता देती है।
रुही बताती है की अरमान के करण अक्षरा की मौत हुई जिसे सुन अभीर के तन-बदन में गुस्से से आग उठ बैठती है।
पोद्दार हाउस में बार-बार रोहित परिवार को सच बताने के लिए अरमान को ब्लैकमेल कर रहा है।
NEXT
Explore