टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, प्रेम को एक फोन आएगा. बात करते समय प्रेम को पता चलेगा कि बिजनेस डी करने के चक्कर में उसे करोड़ों रुपए का चूना लग गया है. ये बात सुनकर प्रेम को सदमा लग जाएगा.
शादी पक्की होते ही माही तैयारी में जुट जाएगी. माही ख्याति और प्रार्थना को अपनी खुशी में शामिल करने की कोशिश करेगी. ऐसे में ख्याति माही को जलीकटी सुनाने वाली है.
राही और प्रेम का झगड़ा होने वाला है. प्रेम दावा करेगा कि गौतम अपनी जगह पर सही है. प्रेम करोड़ों रुपए बर्बाद होने की बात माही से छिपाएगा.
प्रेम से झगड़ा करने के बाद माही अनुपमा से मिलेगी. अनुपमा से लिपटकर राही खूब रोने वाली है.
इस दौरान राही और अनुपमा मिलकर अनुज को याद करने वाली हैं. वहीं अनुपमा राही को हौसला रखने के लिए कहेगी.
जल्द ही माही प्रार्थना के बच्चे को अपना बताने वाली है. ये बात सुनकर प्रार्थना का दिमाग खराब हो जाएगा.
प्रार्थना माही को उसकी औकात में रहने के लिए कहेगी. इसी बीच गौतम भी आकर बकवास करने लगेगा.
गौतम और माही की बातें सुनकर अंश का पारा हाई हो जाएगा. अंश माही और गौतम को प्रार्थना से दूर रहने के लिए कहेगा.
जिसके बाद प्रार्थना और अंश की भी लड़ाई हो जाएगी. इसी बीच अनुपमा को अनुज के ऑफिस से एक फोन आने वाला है.
एके का नाम सुनकर अनुपमा का दिल तेजी से धड़कना शुरू कर देगा. अनुपमा खुद को समझाएगी कि ये केवल उसकी एक गलतफहमी है.