टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, वरुण ईशानी को बादनाम करने के लिए उसके न्यूड फोटोज के पोस्टर बनाने वाला है. ये पोस्टर वरुण पूरे मोहल्ले में लगाने की कोशिश करेगा.
जैसे ही अनुपमा वरुण के इरादों के बारे में जानेगी वैसे ही उसका पारा हाई हो जाएगा.
अनुपमा बिना देर किए वरुण को सबक सिखाने निकल जाएगी. गुस्से में अनुपमा वरुण को आग में झोंकने की कोशिश करेगी.
अनुपमा वरुण की जमकर धुलाई करेगी. इतना ही नहीं अनुपमा पुलिस की मदद से वरुण को जेल भेज देगी. अनुपमा ईशानी के ये कली फोटोज भी डिलीट करवाने वाली है.
इसी बीच परिवार के लोग माही और गौतम की शादी की रस्मों का आगाज करने वाले हैं. वसुंधरा इस शादी में परिवार के लोगों के अलावा बाकी लोगों की एंट्री कर बैन लगवा देगी.
माही और गौतम की शादी में परी और ईशानी भी नहीं जाने वाली हैं. ऐसे में माही और गौतम अपनी शादी की हर रस्म को अच्छे से इंजॉय करने वाले हैं.
गौतम परिवार के सामने माही के साथ रोमांस करेगा. डांस करते करते गौतम प्रार्थना को धक्का देने वाला है.
ऐसा होते ही प्रार्थना की तबियत खराब हो जाएगी. प्रार्थना की हालत देखकर अंश का पारा हाई होने वाला है.
शादी की रस्मों के बीच ही अंश गौतम की धुलाई करने वाला है.
परिवार के लोग अंश को रोकने की कोशिश करेंगे. वहीं गौतम एक बार फिर से परिवार के सामने भोला बनने की नौटंकी करेगा.