टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, सीरियल अनुपमा में जल्द ही आप देखेंगे, ईशानी को उसकी प्राइवेट तस्वीरें दिखाकर एक आदमी उसे ब्लैकमेल करने वाला है.
ऐसे में ईशानी नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश करने वाली है. अनुपमा को रास्ते में फोन आएगा कि ईशानी की जान खतरे में है.
ऐसे में अनुपमा बिना देर किए आधे रास्ते से ही वापस आने वाली है. अनुपमा आते ही सीधा अस्पताल पहुंचने वाली है.
अनुपमा एक बार फिर से अनु की रसोई को संवारने वाली है. इसी बीच एक आदमी अनुपमा की जिंदगी में दस्तक देने वाला है.
ये आदमी अनुपमा के आगे पीछे मंडराना शुरू कर देगा. हालांकि ये आदमी अनुपमा को अपनी शक्ल नहीं दिखाएगा
अनुपमा को लगने लगेगा कि जैसे उसका अनुज उसके आसपास है. अनुपमा इस आदमी के गले में अनुज की चेन देखेगी. इतना ही नहीं इस आदमी के पास अनुज की तस्वीर भी होगी.
अनुपमा अनुज का सच जानने निकल जाएगी. इस दौरा अनुपमा ईशानी को परेशान कर रहे ब्लैकमेलर को भी सबक सिखाने वाली है.
अनुपमा इस आदमी की अच्छे से कुटाई करेगी. इतना ही नहीं अनुपमा कोठारी हाउस जाकर हंगामा मचाने वाली है.
अनुपमा ऐलान करेगी कि परी और राजा का तलाक नहीं हो सकता. अनुपमा की वजह स सबके सामने सच आएगा.