पेशाब से कभी कभी बदबू आना समस्या है. खान पान या शरीर में होने वाले बदलाव के कारण पेशाब से बदबू आ सकती है.
लेकिन समस्या लगातार बनी रहे तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकते हैं. यूरीन से बदबू आना कई बार किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है.
अगर यूरिन आ रही है साथ ही जलन, बार-बार पेशाब आना और पेट के निचले हिस्से में दर्द हो तो यह यूटीआई का संकेत है.
अगर आप पानी कम पी रहे हैं तो डिहाइड्रेशन की वजह से यूरीन से बदबू आ सकती है.
पेशाब में बदबू आने का एक बड़ा कारण डायबिटीज भी हो सकता है.
पेशाब में से अचानक से तेज दुर्गंध आ रही है तो हो सकता है लिवर में कोई गड़बड़ हो.
अगर किडनी में किसी तरह की समस्या है तो उसकी वजह से पेशाब में बदबू आ सकती है.
पुरुषों में प्रोस्टेट में सूजन या इंफेक्शन के कारण पेशाब में बदबू आ सकती है.
ब्लैडर इन्फेक्शन भी पेशाब में से बदबू आने का कारण बन सकती है.