पराग की जिंदगी में आया ये बड़ा तूफान, गिरगिट की तरह रंग बदले ये शख्स

आज टीवी सीरियल "अनुपमा"में आप देखेंगे कि, अनुपमा ईशानी की एक्टिंग में मदद करने की कोशिश करेगी.
इस दौरान डायरेक्टर अनुपमा को भी एक्टिंग करने का मौका देंगे. देखते ही देखते अनुपमा और ईशानी एक एड का हिस्सा बन जाएंगी.
इस एड की वजह से अनुपमा और ईशानी स्टार बनने वाली हैं.
ऐसा होते ही अनुपमा की कहानी में पाखी और तोषु की एंट्र होने वाली है.
शो अनुपमा में तोषु और पाखी अनुपमा के फेम का फायदा उठाने वाले हैं.
तोषु और पाखी आते ही अनुपमा के पैसों पर ऐश करना शुरू कर देंगे.
जल्द ही पराग की मुंबई में एंट्री होने वाली है. मुंबई वापस आते ही पराग सबसे पहले रजनी से मिलने जाएगा.
रजनी को देखकर पराग को सदमा लगेगा. पराग और रजनी एक दूसरे के एक्स निकलेंगे.
पराग वही शख्स है जिसे हासिल कर पाने का गम रजनी को आज भी है.
ऐसे में रजनी के दिल क सोए अरमान जागने वाले हैं. ऐसे में पराग की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने को है.