आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, पाखी माही को आइडिया देगी की वो जल्द से जल्द प्रेम से सगाई कर ले वरना राही उसे छिन लेगी।
पाखी ये सब आध्या से बदला लेने के लिए करेगी। किंजल तोषू को बताती है कि वो अब परी के लिए भी लड़का ढूँढे शादी के लिए।
बातों-बातों में किंजल खुलासा कर देती है कि उसके पास बहुत पैसे हैं लेकिन परी की शादी के लिए। अब यह सुन तोषू की नियत बिगड़ गई है।
पाखी की बात सुन माही अनुपमा से प्रेम संग सगाई करने की जिद करेगी, लेकिन तभी वहाँ प्रेम पहुंच जाता है।
अनुपमा के पूछने पर प्रेम माही संग सगाई करने के लिए हामी भर देता है। प्रेम माही संग सगाई करने के लिए हां कह देता है जिसे सुन आध्या को काफी बुरा लगता है।
वो सपना भी देखती है कि कैसे प्रेम उसके हाथ में कंगन पहनाता है। जानकी बेन को भी मालूम है कि आध्या प्रेम से बेइंतेहा मोहब्बत करती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, आध्या प्रेम संग बतमीजी से बात करती है। लेकिन तभी माही उसे प्रेम संग तमीज से बात करने के लिए झाड देती है।
बातों-बातों में माही आध्या को प्रेम की साली तक कह देगी। पंडित जी बताते हैं कि माही और प्रेम एक दूजे के लिए सर्वनाश है।
यह सुन माही पंडित को ही झाड़ देती है। जाते-जाते पंडित अनुपमा को बताता है कि आध्या और प्रेम की जोड़ी राम-सीता जैसी है।
Explore