अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट, भीषण आग में कूदेगी अनुपमा
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि वरुण अनुपमा से बदला लेने के लिए उसकी चॉल पहुंच जाएगा. वरुण अपने ही हाथों से अनुपमा की चॉल में आग लगाने वाला है.
अनुपमा, राही के साथ-साथ प्रेरणा भी आग में फंसने वाली है. जल्द ही ये बात रजनी को पता चलेगा कि उसकी बेटी की जान खतरे में है.
ये बात जाकर रजनी को अपने फैसले पर बहुत अफसोस होने वाला है. आग देखकर अनुपमा को सबसे पहले राही की याद आएगी.
अनुपमा को सब लोग बताएंगे कि रजनी की बेटी आग में फंस चुकी है. अनुपमा प्रेरणा को बचाने के लिए आग में कूद जाएगी.
अनुपमा लाख कोशिशों के बाद भी प्रेरणा को बचा नहीं पाएगी. आग में झुलसने की वजह से प्रेरणा की जान जाने वाली है. वहीं वरुण दूर खड़े होकर तमाशा देखने वाला है.
अनुपमा को प्रेरणा की फिक्र करते देखकर राही का दिमाग खराब होने वाला है. अनुपमा को किसी और के पास देखकर राही खूब आंसू बहाएगी.
राही को याद आएगा कि कैसे औरों की वजह से अनुपमा उसे नजरअंदाज कर देती है. रजनी को अपनी बेटी की मौत का सदमा लग जाएगा.
रजनी को लगेगा कि अनुपमा की वजह से उसकी बेटी की जान गई है. प्रेरणा की मौत के बाद अनुपमा और रजनी के बीच फिर झगड़ा होगा.
रजनी, अनुपमा को गुनेहगार बताने वाली है. रजनी फैसला करेगी कि वो अनुपमा को सबक सिखाकर ही दम लेगी. इस बार रजनी अनुपमा के बुरी तरह से पीछे पड़ेगी.