Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 29 January 2026: अभिरा के खून का प्यासा बनेगा ये शख्स, खड़ी हुई नई मुसीबत

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अभिरा हार जाती है और अरमान जीत जाता है. ये सुनकर वाणी उदास होकर घर जाने की जिद्द करती है.
शो में आगे देखेंगे कि अरमान अभिरा को समझाकर वाणी को पोद्दार हाउस छोड़कर आने को कहता है.
अभिरा ऑर्गेनाइजर को कोर्ट की धमकी देकर वाणी की एंट्री फाइनल में करवा लेती है.
इस बीच पोद्दार हाउस में तान्या मनोज को अपनी कंपनी को जॉब ऑफर करती है लेकिन सबके मना करने पर मनोज जॉब लेटर फाड़ देता है.
इन सबके बीच मायरा खुशी में झूम रही होती है कि वो जीत है और वाणी हार गई.
अभिरा आकर वाणी को फाइनल में हिस्सा लेने वाले हैं और ये देखकर वाणी सीधा अभिरा को गले लगा लेती है.
हालांकि, मायरा को ये चीज पसंद नहीं आती और वह फिर उदास हो जाती है.
वाणी का आदमी वाणी पर अटैक कर देता है और उससे बैग खींचने की कोशिश करता है लेकिन तभी मायरा आ जाती है और उसे बचा लेती है और जोर से अभिरा का नाम चिल्लाती है.