Anupama 29 December: अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगा अनुज, छोटी अनु को अनुपमा से होगी नफरत
सीरियल 'अनुपमा' अनुपमा आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि अब भी अनुपमा अनुज और छोटी अनु को पूरी तरहल से भुला नहीं पाई है।
Anupama 29 December: अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगा अनुज, छोटी अनु को अनुपमा से होगी नफरत
दूसरी तरफ छोटी अनु अनुपमा की शक्ल से भी नफरत करने लगी है। छोटी अनु की ये नफरत जल्द ही अनुपमा पर भारी पड़ने वाली है।
Anupama 29 December: अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगा अनुज, छोटी अनु को अनुपमा से होगी नफरत
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, डिंपल की एक बार फिर से टीटू से मुलाकात होती है। 5 साल बाद भी टीटू और डिंपल का प्यार कम नहीं होता है।
Anupama 29 December: अनुपमा के आगे मदद की भीख मांगेगा अनुज, छोटी अनु को अनुपमा से होगी नफरत
वहीं अनुज भी अनुपमा की तरह पूजा करता है। सूटकेस देने के लिए श्रुति अनुपमा के पास चली जाती है।
हालांकि इस बार भी अनुपमा अनुज से नहीं मिल पाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बदलाव आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, छोटी अनु श्रुति का रेस्टोरेंट के बाहर इंतजार करती है।
इस दौरान छोटी अनु की नजर अनुपमा पर पड़ जाएगी। अनुपमा को देखकर छोटी अनु का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
छोटी अनु फैसला करेगी कि वो इस बार अनुज और अनुपमा को एक नहीं होने देगी। छोटी अनु अनुज को श्रुति के साथ सगाई करने के लिए मजबूर कर देगी।
इसी बीच अनुज अपने एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए श्रुति अनुपमा को अप्रोच करेगी। अनुपमा को नहीं पता चलेगा कि वो इस बार भी अनुज के साथ काम करने वाली है।
अनुपमा की मेहनत की वजह से अनुज का इवेंट सक्सेजफुल हो जाएगा। इवेंट खत्म होने के बाद अनुपमा का अनुज से सामना होगा।
अनुज को अपनी नजरों के सामने देखकर अनुपमा चौंक जाएगी। इस दौरान अनुज को पता चलेगा कि किस तरह से छोटी अनु ने उसे अनुपमा से दूर करने के लिए चाल चली।
ऐसे में अनुज छोटी अनु को सुधारने में अनुपमा की मदद मांगेगा। अनुपमा श्रुति की मदद से एक बार फिर से छोटी अनु का दिल जीतने की कोशिश करेगी।