टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, ईशानी अनुपमा को अपनी बात समझाने की कोशिश करेगी.
वहीं गुस्से में देविका भी ईशानी के गाल पर तमाचा जड़ देगी. पाखी अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करगी.
इसी बीच ड्रग माफियाज ईशानी पर हमला करने वाले हैं. पैसे न दे पाने की वजह से ईशानी इन लोगों के निशाने पर आ जाएगी.
ऐसा होते ही अनुपमा के घर में बवाल खड़ा हो जाएगा. माही भी अनुपमा को मनाने वाली है.
माही अनुपमा के आगे घड़ियाली आंसू बहाने वाली है ताकि वो गौतम के साथ शादी कर दे. वहीं वसुंधरा तो गौतम और माही की शादी पर मुहर लगाने वाली है.
परी के घर से जाते ही अनुपमा के परिवार की शामत आ जाएगी. वसुंधरा हाथ धोकर अनुपमा के पीछे पड़ेगी.
वहीं अनुपमा को ड्रग डीलर्स का भी सामना करना पड़ेगा. ईशानी को अस्पताल में देखकर पाखी के हाल बुरे होने वाले हैं.
वहीं तोषु परी की जिंदगी बर्बाद होने का इल्जाम ईशानी पर लगाने वाला है. ईशानी की वजह से पाखी और तोषु के बीच जमकर झगड़ा होने वाला है.
राजा और परी के तलाक की खबर सामने आते ही कोठारी परिवार की इज्जत तार-तार होने वाली है. वहीं अनुपमा का परिवार भी वसुंधरा और ख्याति से लड़ने के लिए घर पहुंच जाएगा.
राजा की वजह से वसुंधरा और ख्याति के खानदान की नाक कट जाएगी. ऐसे में पराग वसुंधरा और ख्याति के सामने राजा की अच्छे से क्लास लगाने वाला है. पराग राजा को सुधरने के लिए कहेगा.