टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, प्रार्थना कोठारी परिवार को राजा और परी के झगड़े के बारे में बताएगी.
राजा के अफेयर के बारे में जानकर सब चौंक जाएंगे. वहीं परी भी अपना ससुराल छोड़ देगी.
परी राजा का घर छोड़ते ही अनुपमा के पैरों में आ गिरेगी. परी अनुपमा को बताएगी कि कैसे ईशानी ने अपने ही जीजा को प्यार के जाल में फंसा लिया है. परी दावा करेगी कि वो अब अपनी शादी को नहीं बचा पाएगी.
ईशानी परिवार से ये बात छिपाएगी कि वो राजा के बच्चे की मां बनने वाली है. परी के तेवर देखकर ईशानी के वैसे ही हाल खराब हो जाएंगे. ईशानी के सामने परी खूब भड़केगी.
अनुपमा सच बाहर आते ही ईशानी को खूब जलील करने वाली है. वहीं तोषु और परिवार के बाकी लोग भी ईशानी को सच का आईना दिखाएंगे. वहीं ईशानी अपनी सफाई पेश करने की कोशिश करेगी.
अनुपमा और परिवार से जलील होते ही ईशानी ही हालत खराब होने वाली है. ईशानी के साथ कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ जाएगा.
ड्रग्स की वजह से ईशानी फिर से फंस जाएगी. अपनी बेटी को अस्पताल में देखकर पाखी का कलेजा फटने वाला है.
पाखी भी अनुपमा को ही कोसने वाली है. वहीं माही फिर से सुहागन बनने के लिए एक तगड़ा खेल खेलने वाली है.
परी बिना सच जाने राजा को तलाक देने की तैयारी करने वाली है. राजा परी से बात करने की कोशिश करेगा.
राजा बताएगा कि ईशानी ने उसके नशे में होने का फायदा उठाया है. हालांकि परी उसकी किसी भी बात पर यकीन नहीं करेगी.