Anupama 27 November 2024: वनराज का नाम ले "बा" की मुंह बंद करेगी अनुपमा, शो में आया ये नया ट्विस्ट....
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही और प्रेम एक साथ मार्केट जा रहे होंगे। तभी माही उनके साथ चलने को बोलेगी।
Anupama 27 November 2024: वनराज का नाम ले "बा" की मुंह बंद करेगी अनुपमा, शो में आया ये नया ट्विस्ट....
लेकिन राही और प्रेम दोनों अपने साथ चलने से इनकार कर देंगे। इसके बाद दोनों मार्केट जाएंगे और अनु की रसोई के लिए सारा सामान खरीदेंगे।
Anupama 27 November 2024: वनराज का नाम ले "बा" की मुंह बंद करेगी अनुपमा, शो में आया ये नया ट्विस्ट....
इस दौरान बा अनुपमा से राही को वापस भेजने की बात करेंगी। तब अनुपमा वनराज का नाम लेकर बा मुंह बंद कर देगी।
Anupama 27 November 2024: वनराज का नाम ले "बा" की मुंह बंद करेगी अनुपमा, शो में आया ये नया ट्विस्ट....
लेकिन जाते-जाते बा उसे बोलेंगी कि जिस रंगीन धागे को तु सजाना चाहती हैं ना, वो एक दिन ऐसे ही सुई की तरह ही तुझे चुभेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, प्रेम और राही मार्केट से जब घर लौटेंगे। तभी तोषू राही से कलपेश यानी होलसेल बिजनेसमैन से मिलवाएगा।
वो अपने सामान को राही को दिखाएगा। लेकिन राही को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वो उसे बाहर जाने के लिए बोल देगी।
तभी वो शख्स अनुपमा को पागल बोलेगाा और ये सुनकर राही भड़क जाएगी। उससे तमीज में रहकर बात करने को बोलगी।
साथ ही बोलेगी कि मेरी मां को अगर एक भी फालतू शब्द बोला, तो मैं तुझे नहीं छोड़ूंगी। ये सुनकर अनुपमा और प्रेम खुश हो जाएंगे।
तोषू को भी राही जमकर सुनाएगी और बोलेगी कि बिजनेस मुझे भी बढ़ाना है लेकिन लोगों की परख होनी चाहिए।
तब तोषू बोलेगा कि इससे हमें क्या मतलब है। इस पर राही जवाब देगी कि प्रॉफिट मुझे भी कामना है, लेकिन अपना ईमान बेचकर नहीं।
NEXT
Explore