टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा अपनी उलझन में उलझी होती है.
हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल में बुधवार 27 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है.
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा को ज्योति का कोर्ट केस सफलतापूर्वक जीतते हुए और उसे न्याय दिलाते हुए दिखाया गया है.
चारु अभिरा की मेहनत की तारीफ करती है और उसकी जीत का जश्न मनाती है.
अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि ज्योति का पति अभिरा से बदला लेने के लिए बीएसपी को किडनैप कर लेता है.
हालांकि अभीर मदद के लिए आगे आता है और बेबी को बचा लेता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, जैसा कि पहले शो में देखा गया कि रोहित दक्ष को अदालत में ले जाने के अभिरा के फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त करता है.
अरमान उसे शांत करने की कोशिश करता है और आश्वासन देता है कि वह वहां उसका ख्याल रखेगा.
हालांकि, रोहित ने यह कहकर अरमान को चौंका दिया कि दक्ष घर में ज्यादा अच्छे से रहेगा, क्योंकि वह पिता है.
Explore