Anupama Upcoming Twist 26 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो ने टीआरपी लिस्ट में तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
'अनुपमा' को नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मेकर्स भी लगातार नया-नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, लेकिन शो का करंट ट्रैक दर्शकों को जरा भी रास नहीं आ रहा है।
बीते दिन रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि समर और डिंपल मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर आते हैं। वहीं शाह परिवार में काव्या की गोद भराई की बात चलती है।
वहीं जब समर वापिस आकर बताता है कि उसने मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है तो पूरा परिवार हैरान रह जाता है। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि समर के इस फैसले से पूरा परिवार हैरान हो जाता है। बापूजी से लेकर तोषू तक समर को कहते हैं कि तू घर का अच्छा बच्चा है तो तू ये गलती कैसे कर सकता है। तोषू समर से कहता है कि गलतियां सिर्फ पाखी और तोषू करते हैं तू कैसे कर सकता है?
इसपर डिंपल बीच में आ जाती है और तोषू के नकारा होने का मजाक बनाती है। ऐसे में किंजल का पारा चढ़ जाता है और वह डिंपल को चार बातें सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि तोषू के बाद वनराज समर से सवाल करता है। ऐसे में हताश होकर समर चिल्ला पड़ता है और कहता है कि मैं थक गया हूं अच्छा बच्चा बनकर। नहीं हूं मैं अच्छा बच्चा, मुझे मम्मी की तरह अपनी अच्छाइयों की कीमत नहीं चुकानी है।
समर का यह रूप देखकर अनुपमा हैरान रह जाती है। दूसरी ओर समर मालती देवी के नुकसान का भी जिक्र करता है, जिससे अनुज भड़क जाता है और कहता है कि लाकर दो मालती देवी के नुकसान का बिल, मैं अभी भर दूंगा।
'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मालती देवी नकुल को बताएगी कि उसने डांसर के तौर पर समर और डिंपल को हायर किया है। इस बात से नकुल नाराजगी जाहिर करेगा और मालती देवी को आईना दिखाएगा।
वह मालती देवी से कहेगा कि हमारा नुकसान इतना भी बड़ा नहीं हुआ था कि आप अनुपमा को सजा दें। आगे चलकर अनुपमा तो आपको माफ कर देगी, लेकिन आप खुद को माफ नहीं कर पाएंगी। लेकिन मालती देवी उसकी बात नहीं मानती और अपने फैसले पर कायम रहती है।