Anupama 25th May 2023 Latest Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि अनुज अनुपमा को माया की सारी सच्चाई बता दिया है।
आज के एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा अनुज के मुंह से सच सुनने का इंतजार कर रही हैं। हालांकि अनुज फैसला करता है कि वो अनुपमा को सच बता देगा।
अनुज और अनुपमा एक -दूसरे से नजरें नहीं हटा पाते हैं। माया और वनराज एक- दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं।
कांता वनराज और बरखा को साथ में देखकर कहती हैं कि तुम दोनों अनुपमा और अनुज से दूर रहना।
समर के संगीत में अंकुश परफॉर्म करता है और घर के बाकी सदस्य उसे ज्वाइंन करते हैं। समर और डिंपी भी परफॉर्म करता है। काव्या डांस करने से मना कर देती हैं।
इस दौरान अनुपमा को पता चल जाता है कि काव्या प्रेग्नेंट हैं।
अनुपमा काव्या से कहती हैं तुम देर होने से पहले सबको सच बता दो। अनुज और वनराज अनुपमा को देखकर परेशान देखकर कुछ समझ नहीं पाते हैं। दोनों को उसकी चिंता होती है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा एक- दूसरे से अकेले में मिलते हैं। अनुज अनुपमा को सारी सच्चाई बता देता है।
अनुज के मुंह से सच्चाई जानने के बाद अनुपमा हैरान रह जाएगी। वो अनुज को हमेशा- हेमशा के लिए छोड़ने के फैसला करती हैं।
दूसरी तरफ अनुपमा भूल जाती है कि उसे गुरुमां की डांस एकडेमी में शूट करने के लिए आना है। अनुपमा समर की संगीत की वजह से इसके बारे में भूल जाती है। नकुल अनुपमा को कॉल भी करता है।
लेकिन वो कॉल नहीं देखती है। क्या गुरुमां अनुपमा की इस गलती को माफ करके उसे इस डांस एकडेमी का हिस्सा बनाएंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड के जबरदस्त ट्विस्ट के लिए आपको इंतजार करना होगा।