टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, ईशानी को बार बार फोन पर किसी से बात करते देखकर पाखी को उस पर शक हो जाएगा. पाखी को लगेगा कि वो कुछ तो परिवार से छिपा रही है.
पाखी जान जाएगी कि उसकी ड्रग एडिक्ट बेटी एक बार फिर से राजा को हासिल करने की कोशिश कर रही है.
ये बात जानकर पाखी को सदमा लग जाएगा. पाखी ईशानी से बार बार सवाल करने शुरू कर देगी.
ईशानी पाखी के सवालों के बहुत परेशान होने वाली है. ऐसे में ईशानी पाखी को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाएगी.
ईशानी अपनी ही मां को स्लो प्वाइजन देना शुरू कर देगी ताकि पाखी की बोलती बंद हो जाए.
दिवाली होते ही अनुपमा अपना सामान पैक करना शुरू कर देगी. लीला अनुपमा से पूछेगी कि वो आखिर कहां जा रही है.
अनुपमा परिवार के लोगों को बताएगी कि वो एक बार फिर से मुंबई वापस जाने वाली है.
दूसरी तरफ माही गौतम के साथ शादी के सपने दिखाने वाली है, माही को इस बात का एहसास होगा कि गौतम भी उसकी तरह जिंदगी में पूरी तरह से अकेला है. ऐसे में राही परिवार को झांसे में लेने वाली है.
गौतम और माही जल्द ही शादी का ऐलान करने वाले हैं. अनुपमा को सबक सिखाने के लिए गौतम माही का इस्तेमाल करेगा. ऐसा करके गौतम वसुंधरा और अनुपमा के घर में बवाल खड़ा करने वाला है.
जल्द ही राही को पता चलेगा कि प्रेम की जिंदगी में भी एक औरत की एंट्री हो चुकी है. इस लड़की की वजह से राही और प्रेम की शादी पर भी खतरा मंडराने लग जाएगा. राही प्रेम पर शक करेगी.