Anupama 24 February 2025: गौतम को जोरदार थप्पड़ मारेगी राही, शादी में होगा ये तबाही मचाने वाला बवाल...
टीवी सीरियल "अनुपमा" के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि माही की वजह से राही की मेहंदी तो खराब नहीं होती, लेकिन उसका ड्रेस खराब हो जाता है जिसे साफ करने राही जाती है.
Anupama 24 February 2025: गौतम को जोरदार थप्पड़ मारेगी राही, शादी में होगा ये तबाही मचाने वाला बवाल...
तभी गौतम भी उसके पीछे जाता है और राही के साथ बदतमीजी करता है तो राही की उसे मुंहतोड़ जवाब देती है और उल्टे हाथ का थप्पड़ मारती है. दोनों के बीच जमकर बहस होती है
Anupama 24 February 2025: गौतम को जोरदार थप्पड़ मारेगी राही, शादी में होगा ये तबाही मचाने वाला बवाल...
और राही उसे और मारने के लिए आगे बढ़ती है. तभी प्रार्थना आ जाती है और राही को चुप रहने के लिए कहती है. वह राही के पैरों में गिर जाती है और गौतम खुद को दामाद बोलते हुए हंसता है,
Anupama 24 February 2025: गौतम को जोरदार थप्पड़ मारेगी राही, शादी में होगा ये तबाही मचाने वाला बवाल...
लेकिन राही प्रार्थना पर ही गुस्सा होती है और गौतम की सच्चाई बताने का फैसला करती है, तो प्रार्थना उसे रोक लेती है. गौतम वहां से जाता है तो प्रेम आ जाता है तो राही उससे झूठ बोल देती है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि प्रार्थना गौतम को फोन पर सुनाती है, तो गौतम उसे पराग कोठारी को बर्बाद करने की धमकी देकर चुप करवा देता है. इसके बाद राही फिर से शादी के फंक्शन में शामिल होती है
और अनुपमा को वहां पर मौजूद एक परिवार अपनी बेटी की शादी के कैटरिंग का कॉन्ट्रैक्ट दे देता है, जिस वजह से अनुपमा बहुत खुश होती है. इसके बाद अनुपमा राही के बातें करती हैं
और फिर दोनों इमोशनल हो जाते हैं. तभी प्रेम के पास फोन आता है और उसे पता चलता है कि पराग कोठारी यानी उसके पिता ही वो इन्वेस्टर है.
जिन्होंने अनुपमा की रसोई में इन्वेस्ट नहीं किया है. इस वजह से प्रेम अपने पापा को खूब सुनाता है और बदतमीजी पर उतर जाता है.
तब अनुपमा उसे समझाती है, तो गौतम बीच में आता है. ऐसे में प्रेम उसे सुनाता है तो पराग बर्दाश्त नहीं कर पाता और अनुपमा के बिजनेस को छोटा सा बताता है.
Explore