आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, पार्टी से लौटते वक्त माही फिर एक बार प्रेम से अपने दिल की बात कहेगी, लेकिन राही के प्यार में पागल प्रेम पूरे वक्त अनुपमा की बेटी को देखता रहेगा।
उधर कृष्ण कुंज में जब किंजल, डॉली और लीला तोषू को परेशान होता देखेंगे तो उससे इसकी वजह पूछेंगे। तब तोषू घरवालों को अनुपमा का वह वायरल वीडियो दिखाएगा जिसमें वह एक वीवीआईपी को सड़क पर सबके सामने भाषण दे रही होगी।
सभी की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी और तोषू सभी से कहेगा कि मम्मी ने इस नेता से पंगा लेकर ठीक नहीं किया। वो जरूर अपने अपमान का बदला लेगा।
अनुपमा तभी वहां पहुंच जाएगी और तोषू को बताएगी कि उसने किन हालातों में ऐसा किया। अनुपमा कहेगी कि अगर जानकी बेन की जगह तू होगा तो क्या मुझे जाम खुलने का इंतजार करना चाहिए था?
शो में आप देखेंगें कि, तोषू को अपनी मां की बात समझ आ जाएगी। उधर तब प्रेम राही से अकेले में बात करने की कोशिश कर रहा होगा तो राही उस पर गुस्सा करेगी और कहेगी कि उसे पार्टी में बिलकुल मजा नहीं आया क्योंकि प्रेम माही के साथ डांस कर रहा था।
इस पर प्रेम राही से पूरी बात बोलने को कहेगा और अपने प्यार का खुलकर इजहार करने को कहेगा। प्रेम राही से साफ कहेगा कि उसे यह चुनने का अधिकार है कि वह किसके साथ जाना चाहता है।
प्रेम राही से कहेगा कि वह क्यों खुद के प्यार को बलिदान करके महान बनने की कोशिश कर रही है। तब राही असली वजह बताएगी और कहेगी कि वह उसके लिए ठीक लड़की नहीं है।
राही कहेगी कि वह जिसकी भी जिंदगी में रही है उसे तकलीफ ही मिली है। वह अपनी मां, पिता और बाकी लोगों को उदाहरण देगी। राही बताएगी कि उसकी जिंदगी में वह दर्द के सिवा और कुछ नहीं दे सकेगी, जबकि माही उसकी जिंदगी खुशियों से भर सकती है।
तब प्रेम कहेगा कि उसे अपनी जिंदगी में परफेक्ट माही नहीं बल्कि इम्पर्फेक्ट राही चाहिए। इसी बीच अनुपमा दरवाजा खटखटाएगी और राही यह झूठ कह देगी कि वह बिलकुल ठीक है, जबकि अनुपमा साफतौर पर उसका चेहरा पढ़ पा रही होगी।