आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, नींद में पराग प्रेम से चिपकर सोएगा। सिर्फ यही नहीं इस दौरान नींद में बोलते हुए।
प्रेम बताएगा कि कैसे उसे आज पराग को क्रिकेट खेलता देख खुशी हुई। वहीं अनुपमा और राही आधी रात पत्ते खेलती हैं।
सुबह-सुबह कृष्ण कुंज में मानों तूफान सा आ जाता है। घर में इतने सारे लोग होने की वजह से बाथरूम और वाशरूम बीजी होते हैं।
ऐसे में कोठारी परिवार को कृष कुंज में एडस्ट होने में काफी मुश्किलें होती है। 'अनु की रसोई' में जो आदमी इन्वेस्ट करने वाला था।
उसने आखरी मौके पर अपने हाथ खींच लिए। ये सुन पराग को याद आता है कि उसी ने सभी इन्वेस्टर को पैसा देने से मना किया है।
अनुपमा वसुंधरा द्वारा दी गई लिस्ट देखती है उसके होश उड़ जाते हैं। अनुपमा अपने आप को हिम्मत देते हुए कहती है कि वो हर ऑर्डर को पूरा करेगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, शादी की जरूरत पूरी करने के लिए अनुपमा जरूरत से ज्यादा काम करेगी। ऐसे में उसे चक्कर आते हैं।
लेकिन प्रेम उसे संभाल लेगा। कृष्ण कुंज में मेहंदी की तैयारियां चल रही होगी लेकिन अनुपमा गायब होगी। वहीं वसुंधरा राजा की शादी जल्द से जल्द कराने का फैसला लेगी।
राजा और इशानी की प्रेम कहानी पर विराम लगा देगी। वहीं अब मेहंदी फंक्शन में वसुंधरा अनुपमा की जमकर बेइज्जती करेगी।