Anupamaa 20 Sept 2023: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के 20 सितंबर 2023 के एपिसोड में आखिरकार उस राज से पर्दा उठ जाएगा जिसकी वजह से कइयों की जिंदगी पर ग्रहण लगने वाला है।
बुधवार के एपिसोड में अनुपमा को आखिरकार यह पता चल जाएगा कि अनुज कपाड़िया दरअसल गुरु मां मालती देवी का बेटा है।
लेकिन यह सच जानने के बाद अनुज कपाड़िया कैसे रिएक्ट करेगा? चलिए जानते हैं आज के एपिसोड का फुल अपडेट।
अनुज कपाड़िया की बर्थडे पार्टी की तैयारियों के दौरान फिर एक बार अधिक और रोमिल के बीच बहस हो जाएगी।
पाखी दोनों को शांत कराएगी और रिक्वेस्ट करेगी कि आज के दिन कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए।
वहीं शाह निवास में भी सभी अनुज की बर्थडे पार्टी को लेकर एक्साइटेड होंगे, हालांकि बापूजी सबको समझाएंगे कि पार्टी में कोई तमाशा नहीं करेगा। गुरु मां मालती देवी को लेकर लीला फिर खरी खोटी कहेगी।
अनुज की बर्थडे पार्टी से पहले अनुपमा अपने पति के लिए दुआएं करने मंदिर और अनाथ आश्रम जाएगी। वह अनाथ आश्रम के बच्चों की मदद के लिए दान करने पहुंची होगी।
वह जैसे ही मैनेजर के सामने अपने बैग से चेक निकाल रही होगी, तभी उसके पर्स से मालती देवी के बच्चे की तस्वीर गिर पड़ेगी।
यह फोटो देखकर मैनेजर चक्कर में पड़ जाएगी। वह अनुपमा से पूछेगी कि यह तस्वीर उसके पास कैसे?
अनुपमा जब बताएगी कि यह तस्वीर उनकी गुरु मां के पास उन्हें मिली तो मैनेजर गुरु मां का नाम (मालती देवी) लेगी और फिर बातचीत के दौरान वह उसे बताएगी कि अनुज कपाड़िया ही गुरु मां का सगा बेटा है।
वह बताएगी कि यह तस्वीर अनुज कपाड़िया की है। यह सुनकर अनुपमा सन्न रह जाएगी। उधर जहां अनुज पार्टी में अनुपमा का इंतजार कर रहा है, वहीं इधर वह एक बहुत शॉकिंग सच लेकर कपाड़िया मेंशन की तरफ बढ़ रही है।