टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आप देखेंगे कि अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी का एड आने वाला है. अनुपमा फोन करके सबको ये एड देखने के लिए कहने वाली है.
अनुपमा के परिवार को जल्द ही सदमा लगने वाला है. अनुपमा को पता चलेगा कि एड में तो किसी और लड़की को मौका दिया गया है. ईशानी फोन पर ही अपनी टीम से लड़ने वाली है.
ईशानी की जगह किसी और को देखकर वसुंधरा और माही खूब मजाक बनाने वाली हैं. माही दावा करेगी कि अगर ईशानी रेडियो पर काम करती तो कम से कम उसकी आवाज तो आती.
रजनी अनुपमा की चॉल को गिराने के लिए पचास प्रतिशत रुपए मांगने वाली है. जल्द ही रजनी की बेटी उसके घर वापस आने वाली है. आते ही रजनी की बेटी को पता चलेगा कि उसकी मां क्या गुल खिला रही है.
रजनी की बेटी को पता चलेगा कि वो पैसे कमाने के लिए क्या गलत काम कर रही है. ऐसे में रजनी की बेटी उसके खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है.
रजनी की बेटी उसके लिए आफत बनने वाली है. रजनी को हराने के लिए उसकी बेटी अनुपमा के पास पहुंच जाएगी.
अनुपमा के साथ मिलकर वो रजनी की अच्छे से बैंड बजाने वाली है. पूरी चॉल के लोग रजनी के खिलाफ खड़े हो जाएंगे.
रजनी और अनुपमा की दोस्ती समय के साथ दम तोड़ने वाली है. रजनी खुल्लमखुल्ला अनुपमा को चैलेंज करने वाली है. इस दौरान रजनी की मुलाकात पराग से भी होगी.
अंश जल्द ही नया बिजनेस शुरू करने वाला है. किंजल अंश को कंपनी का नाम बदलकर सेम प्रोडक्ट बेचने के लिए कहने वाली है. ये बात सुनकर अंश रोना बंद कर देगा.
वसुंधरा और पराग मिलकर प्रार्थना पर दवाब बनाएंगे. वसुंधरा दावा करेगी कि प्रार्थना अंश के पास नहीं जाएगी. ऐसे में प्रार्थना पूरे परिवार के सामने इन दोनों की धज्जियां उड़ाएगी.