खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए लड़कियां कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं, खासकर शैम्पू बदलती हैं.
अलग अलग हेयर क्लींज़र और शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में आप घर पर ही शैम्पू - क्लींज़र बना सकते है जो बालों को फायदे भी पहुंचायेगा.
बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर शैम्पू बना सकती हैं जो बालों में मौजूद गंदगी को दूर करने में भी कारगर है.
हल्दी और बेसन का शैम्पू बनाने के लिए अपने बाल के अनुसार बेसन लें, इसमें चुटकी भर हल्दी लें, ज्यादा न लें वरना पीला रंग आ सकता है.
आप चाहे तो एलोवेरा जेल और दही मिला सकते हैं, थोड़ा-थोड़ा गुनगुना पानी डालकर पतला शैम्पू जैसा पेस्ट बना लें.
इसे उँगलियों से बालों में लगाए और कम से कम 10 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को पानी से धो लें.
यह शैम्पू स्कैल्प को साफ रखता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों को नरम बनाता है.