Anupama 17 July Spoiler: स्टार प्लस शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है। शो की कहानी दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही है। फिलहाल शो में अनुपमा के अमेरिका से वापस आने का ट्रैक चला हुआ है।
अनुपमा अमेरिका जाने के लिए प्लेन में तो बैठ जाती है लेकिन बीच रास्ते में ही वापस आ जाती है। अनुपमा को घर में देखकर हर कोई हैरान हो जाता है और उससे अमेरिका न जाने की वजह पूछते हैं।
आज शो में मालती देवी कपाड़िया हाउस आएगी और सबके सामने अनुपमा की बेज्जती करेगी। जिसे देख अनुज और वनराज का खून खौल उठेगा।
रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) स्टार शो अनुपमा में बेहद ही इमोशनल ट्रैक चला हुआ है।
अनुपमा अमेरिका नहीं जाती और आधे रास्ते से वापस आ जाती है और घर आकर बिना किसी को कुछ बताए अपने कमरे में चली जाती है।
लेकिन आज अनुपमा सबको सच बताने के लिए कमरे से बाहर आती है जैसे ही अनुपमा घरवालों को बात बताने लगती है तभी गुरु मां दरवाजे पर दिखाई देती है।
मालती देवी को देख अनुपमा उनके पैरों में गिर जाती है। अनुपमा देखती है कि गुरुमां के पैरों में खून आ रहे हैं। गुरुमां अनुपमा को उठाती है और उसे जोर से थप्पड़ मार देती है। ये सब देख घर वाले चौंक जाते हैं।
आगे शो में दिखाया जाता है कि मालती देवी अनुपमा को खरी खोटी सुनाने लगती है। वह लगातार अनुपमा को भला-बुरा कहती है। गुरुमां को ऐसा करता देख अनुज कहता है कि बस बहुत हुआ माना आप इसकी गुरु मां हो लेकिन इस तरह मेरी पत्नी को बेइज्जत नहीं कर सकती ये गलत है।
वनराज भी अनुज का साथ देते हुए कहता है हां आप गलत कर रही हैं तभी अनुपमा सभी के आगे हाथ जोड़ती है और कहती है कि ये मेरा और गुरु मां के बीच का मामला है आप इसके बीच में मत बोलिए।