Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 July 2023: अक्षरा और अभिमन्यु में जंग, अभीर पर जोरदार भड़केगी महिमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शिवू के लिए केक मंगाया जाता है, जिसे किसी ने शराब कर दिया है। महिमा केक की हालत देखकर गुस्सा करती है और सवाल करती है कि किसने किया ये।
कोई भी बच्चा कुछ नहीं बोलता। तभी महिमा की नजर अभीर के कपड़ों पर पड़ती है,जिस पर केक लगा है।
जिसके बाद महिमा अभीर पर गुस्सा करती है लेकिन मंजरी आकर अभीर को पीछे कर देती है और कहती है
अभीर ऐसा नहीं कर सकता है, और अगर हुआ है तो गलती से हुआ है..। दोनों अपने-अपने पोतो को लेकर लड़ने लगती हैं।
अभिमन्यु मामले को संभालने के लिए अभीर को समझाता है और कहता है कि अगर गलती से भी हुआ है तो सॉरी बोल दो लेकिन अभीर गुस्से में वहां से निकल जाता है और कहता है कि वो सॉरी नहीं बोलेगा।
जिसके बाद अभिमन्यु उसका मूड ठीक करने की कोशिश करता है। दूसरी तरफ अभीर अक्षरा के साथ जयपुर जा रहा है और ये बात मंजरी को पसंद नहीं आ रही हैं।
अभिमन्यु से कहती है कि ये रोज-रोज का मिलना ठीक नहीं है और ऐसे कैसे अभीर इस घर को यहां के लोगों को अपना मानेगा लेकिन अभिमन्यु कहता है कि केस जीतने के बाद भी ये सच कभी नहीं बदलेगा कि अक्षरा और अभिनव उसके माता-पिता हैं।
ये आप समझनी पड़ेगी। अब अभिमन्यु को अभीर को छोड़ने जाना है लेकिन एक केस की वजह से वो जा पाता और अब मंजरी उसे छोड़ने के लिए जाने वाली है।
मंजरी बच्चों को शॉपिंग कराने ले जाती है और वहां पुल गिरने की वजह से फंस जाती है।
आने वाले एपिसोड में अक्षरा अभीर को अपने साथ ले जाने की बात करेगी क्योंकि वो गलत बातें सीख रहा है।