आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, राही कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए साड़ी बेचेगी और ये सब बा देख लेंगी और जैसे वह घर आएगी उसे सुनाने लगेंगी।
तब राही बोलेगी मेरे साड़ी बेचने से आपकी इज्जत का क्या कनेक्शन। इतने बा बोल पड़ेंगी इस घर में रह रही है इसलिए कनेक्शन है, तेरी तो इज्जत नहीं है।
लेकिन हमारी इज्जत है। तब राही बोलेगी कि अगर आपके घर का कोई रास्ता पूछता है, तो लोग यही बताते है कि जहां सबसे ज्यादा लड़ाई की आवाज आती है।
वहीं कृष कुंज है। हालांकि, इतने पर बा और राही की बहस खत्म नहीं होगी।
शाह परिवार के बाकी लोग भी अनुपमा को बोलने लगेंगे कि जब आपसे आपकी बेटी सांभली नहीं जाती, तो लेकर ही क्यों आई है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि डांस कॉम्पटिशन में शाह परिवार के सभी बच्चे आपस में कंपीट करेंगे।
लेकिन कांटे का मुकाबला होगा राही और माही के बीच। क्योंकि जहां राही अपनी मां से दूर जाने के लिए इस कॉम्पटिशन में जीतना चाहती हैं।
तो वहीं माही अनुपमा के लिए यह कॉम्पटिशन जीतने की कोशिश में परफॉर्म करेगी। जिस डांस कॉम्पटिशन को जीतने के लिए सभी बच्चों में होड़ मची हुई है।
अनुपमा को उसी कॉम्पटिशन में गेस्ट जज बनने का मौका मिलेगा।
इतना ही नहीं, अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को देखकर परेशान हो जाएगी। क्योंकि वह दोनों को ही जीतते देखना चाहती है।
NEXT
Explore