टीवी सीरियल "अनुपमा" में आज 14 अक्टूबर 2025 को दिखाया जाएगा कि, अनुपमा के खिलाफ प्रकाश एक जाल बुनने वाला है. प्रकाश के कहने पर सरिता ताई अनुपमा की जासूसी करने वाली है. ऐसा होते ही अनुपमा की पल पल की खबर प्रकाश के पास जानी शुरू हो जाएगी.
जल्द ही अनुपमा के सामने सरिता ताई की पोल खुलेगी. सरिता ताई को सबक सिखाकर अनुपमा प्रकाश के खिलाफ मोर्चा खोल देगी.
जल्द गांववालों को पता चल जाएगा कि प्रकाश कैसे उनके घर की बहू और बेटियों को अपने बिजनेस के लिए गायब कर रहा है.
इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी से एक आदमी पागलखाने से भागने वाला है. ये आदमी पूरे जमाने को चकमा देकर प्रार्थना के पीछ पड़ने वाला है.
इस आदमी की वजह से प्रार्थना की जिंदगी का एक काला राज जमाने के सामने खुल जाएगा.
जल्द ही पता चलेगा कि ये पागलखाने से भागा हुआ शख्स उसका पहला पति है. अपने एक्स को देखकर प्रार्थना की जान सूखने वाली है. प्रार्थना को डर सताने लग जाएगा कि कहीं ये पोल पूरे जमाने के सामने न खुल जाए.
ये आदमी जल्द ही अनुपमा के घर तक पहुंच जाएगा. ये आदमी सबसे पहले अंश और प्रार्थना से बात करने की कोशिश करने वाला है. कहना गलत नहीं होगा कि अपने अतीत की वजह से प्रार्थना बुरा फंस जाएगी.
इस शख्स के आने के बाद प्रार्थना की जिंदगी के कई काले राज शाह हाउस के लोगों के सामने आने वाले हैं.
इस दौरान कोठारी हाउस तक भी इस आदमी के बारे में बातें पहुंच जाएंगी. प्रार्था की वजह से पराग और वसुंधरा की नाक कटने वाली है.
इस बस ड्रामे के बीच राही को इस बात का एहसास होगा कि उसने अनुपमा के साथ कितना गलत किया.
राही याद करेगी कि किस तरह से अनुपमा ने उसकी प्रकाश से जान बचाई थी. ऐसे में राही अपनी मां से माफी मांगने वाली है.