सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है. लेकिन उसे पहले सीरियल की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं. आर्यन ने माही को शादी के लिए प्रपोज करके सबको चौंका दिया है.
अनुपमा और वसुंधरा दोनों ही इस शादी के खिलाफ हैं. सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, गौतम परिवार को यकीन दिला देता है कि उनकी बेटी में ही खोट है.
वहीं ख्याति पराग को एक बार फिर से सोचने के लिए कहती है. ख्याति दावा करती है कि आर्यन और माही की शादी करवा देनी चाहिए. इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है.
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आर्यन और माही शादी करने का फैसला करेंगे. आर्यन और माही बिना किसी को बताए शादी की तैयारी कर लेंगे. इस दौरान माही अनुपमा को फोन करके मंदिर बुला लेगी.
आर्यन और माही को शादी के जोड़े में देखकर अनुपमा घबरा जाएगी. अनुपमा पूछेगी कि आर्यन और माही बिनी किसी को बताए शादी क्यों कर रहे हैं. आर्यन और माही अनुपमा को बताएंगे कि किस तरह से कोठारी परिवार के लोगों ने उनके प्यार को ठुकरा दिया है.
अनुपमा फैसला करेगी कि वो आर्यन और माही की शादी करवा देगी. शादी के बाद अनुपमा आर्यन और माही को लेकर कोठारी हाउस जाएगी. इस दौरान आर्यन और माही को शादी के जोड़े में देखकर वसुंधरा के होश ही उड़ जाएंगे.
आर्यन और माही की शादी होते ही पराग और वसुंधरा का गुस्सा अनुपमा पर फूटने वाला है. दोनों ही अनुपमा को कसूरवार बताना शुरू कर देंगे. पराग दावा करेगा कि अनुपमा की शह की वजह से ही आर्यन और माही ने बिना किसी को बताए शादी कर ली है.
दूसरी तरफ आर्यन और माही की शादी से राही भी परेशान होने वाली है. राही को पूरा यकीन हो जाएगा कि माही ने प्रेम और उससे बदला लेने के लिए ही आर्यन से शादी की है. शादी के बाद आर्यन और माही माही के लिए नया सिरदर्द बने वाले हैं.
इसी बीच माही भी प्रार्थना की मदद करने का फैसला करेगी. माही गौतम को फंसाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाने वाली है. जल्द ही परिवार के लोगों को पता चल जाएगा कि गौतम प्रार्थना को कितनी बुरी तरह से टॉर्चर करता है.
आर्यन और माही की शादी होते ही शाह हाउस में भी बवाल खड़ा होने वाला है. बा अनुपमा को जमकर जलीकटी बातें सुनाने वाली है. बा दावा करेगी कि अनुपमा और माही ने मिलकर परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है.