आज टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि ख्याती अनुपमा के घर पर पहुंच जाती है और बताती है कि शादी की पहली रस्म कोठारी हाउस में मोटी बा करवाना चाहती है.
अनुपमा रेडी हो जाती है. ख्याती ये भी बताती है कि राही पूजा में शामिल नहीं हो सकती. लड़का और लड़की शादी से पहले नहीं मिल सकते. ये सुनकर सभी लोग हैरान रह जाते हैं.
तभी बा ख्याती को ताना मार देती है, तो अनुपमा बा को चुप करवा देती है. इसके बाद सभी लोग राही को छेड़ते हैं. दूसरी तरफ प्रेम अपने चाचा से कोर्ट मैरिज करने के लिए बोलता है,
तो बा भड़क जाती है और बोलती है कि लड़की तुम्हारी पसंद की है तो शादी तुम्हारी मर्जी से नहीं होगी. इसके बाद अनुपमा सभी लोगों के साथ कोठारी हाउस पहुंच जाती है.
और यहां पर बा और मोटी बा के बीच नोक-झोंक दिखाई देती है और फिर दोनों परिवार मिलकर कोठारी हाउस में रस्म शुरू करते हैं.
शो में आगे दिखाया जाता है कि प्रेम को पता चलता है कि राही रस्म में नहीं आएगी, तो राधा दोनों को मिलाने का फैसला लेती है और फिर रस्म शुरू हो जाती है.
बा हसमुख को प्रेम के पैर धोने के लिए बोलती है. इतना ही ही नहीं, पराग भी अनुपमा को पति ना होने का ताना दे देता है.
तब अंश आगे आता है और प्रेम के पैर धोने की बात रखता है. पंडित जी भी अंश को राही के भाई के रूप में ये रस्म करने के लिए कहता है.
और फिर काफी बहस के बाद अंश प्रेम के पैर धोता है. इससे प्रेम भी खुश होता है.