सीरियल 'अनुपमा' में समर के मरते ही एक नया ट्रैक शुरू हो गया है। समर का कातिल खुली सड़क पर घूम रहा है।
अनुपमा और वनराज ये बात बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अनुपमा और वनराज ने फैसला कर लिया है कि वो अपने बेटे के कातिल को जेल भेजकर ही दम लेंगे।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, सोनू का बाप वनराज को धमकी देने के लिए शाह हाउस पहुंच जाता है।
यहां पर सोनू और उसका बाप मिलकर खूब तमाशा करते हैं। वहीं वनराज और अनुपमा का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
अनुपमा दावा करती है कि वो बेटे के बदले बेटे को हासिल करके रहेगी। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज गुस्से में सोनू और उसके बाप को धमकी दे डालेगा।
अनुपमा भी पुलिस स्टेशन जाकर थानेदार से बात करेगी। अनुज अनुपमा की मदद करने की कोशिश करेगा।
घर आकर अनुपमा खूब आंसू बहाएगी। अनुज अनुपमा के लिए खाना लेकर आएगा। अनुपमा अनुज को नजरअंदाज करेगी। इसी बीच सोनू के गुंडे काव्या पर हमला बोल देंगे।
सोनू की वजह से काव्या सड़क पर गिर जाएगी। ऐसे में काव्या के बच्चे की जान खतरे में पड़ जाएगी। वनराज सोनू के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए निकल जाएगा।
तोषु और पाखी थाने में बयान देने से मना कर देंगे। सोनू के तेवर देखकर तोषु घबरा जाएगा। वहीं पाखी भी अधिक को थाने नहीं जाने देगी। पाखी कहेगी कि वो भरी जवानी में विधवा नहीं होना चाहती।
ये बात सुनकर वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वनराज अपने बच्चों को सबके सामने खूब जलील करेगा।
वनराज दावा करेगा कि तोषु और पाखी अहसानफरामोश हैं। वहीं दूसरी तरफ अनुज सोनू के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए निकल जाएगा। जल्द ही अनुज के हाथ एक बड़ा सबूत लग जाएगा।