आज सीरियल में आप देखेंगे कि, अंश बा के कमरे से सोने के कंगन चूराकर उस लड़की सोनल को देता है, जो उसे ब्लैकमेल कर रही होती है।
तभी राही भी उसी जगह होती है और वह किचन में पानी पीती है। दूसरी तरफ अनुपमा को अनु की रसोई में से कुछ आवाज आती है,
तो वहां वह चैक करने जाती है तो उस पर सोनल के कुछ लोग हमला कर देते हैं। इसी दौरान राही भी सोनल के हाथ में कंगन देखकर उसे पकड़ लेती है और सच बताने के लिए कहती है।
वह सोनल को रस्सी से बांधकर अनुपमा के पास जाती है और राही भी गुंडों के बीच फंस जाती है। तब प्रेम आकर दोनों को बचाता है लेकिन प्रेम को चाकू लग जाता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अंश घरवालों को सोनल का सच बताता है और फिर राही सोनल को पुलिसवालों के हवाले कर देती है।
इसके बाद राही और प्रेम का लव सीन शुरू होता है। राही प्रेम की ड्रेसिंग करती है लेकिन तभी दोनों के बीच शांत रहकर भी कुछ फीलिंग्स महसूस की जाती है।
तभी माही भी आ जाती है और वह प्रेम को प्यार से निहारती है। अगले दिन प्रेम और राही एक शादी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाते हैं।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि शादी में राही प्रेम के सामने अपनी फीलिंग्स जाहिर करता है लेकिन तभी घर पर माही अनुपमा को अपनी फीलिंग्स बता देती है।
अब सेट से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें राही प्रेम के साथ सगाई करती दिख रही है। अब ये सीन क्या ड्रामा लेकर आता है, ये देखने वाली बात होगी।
NEXT
Explore