Anupama 12 November 2024: माही को हुआ प्रेम से प्यार, अंश-आध्या का बॉन्ड देख जलेगी माही...

आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, तोषू ऑर्डर के पैसों से पहले ही अपना हिस्सा निकाल लेता है।

Anupama 12 November 2024: माही को हुआ प्रेम से प्यार, अंश-आध्या का बॉन्ड देख जलेगी माही...
इसी दौरान जब प्रेम ऑर्डर की लिस्ट मांगता है तोषू उसे नौकर बुलाता है और रॉब झाड़ने लगता है। प्रेम खूबसूरती के लिए माही की तारीफ करता है
Anupama 12 November 2024: माही को हुआ प्रेम से प्यार, अंश-आध्या का बॉन्ड देख जलेगी माही...
ऐसे वह मन ही मन खुश होने लगती है और प्यार का ऐलान करती है। प्यार के खुमार में माही प्रेम संग रोमांस वाला सपना देखती है।
Anupama 12 November 2024: माही को हुआ प्रेम से प्यार, अंश-आध्या का बॉन्ड देख जलेगी माही...
आध्या अंश की देखभाल कर रही होती है जिसे देख माही के मन में खटास का बीज उगने लगता है।
वह मन ही मन कहती है कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लूं अनुपमा के दिल में कभी बेटी वाली जगह नहीं बना पाऊंगी।
शो में आगे आप देखेंगे कि, माही ने अंश के लिए काहड़ा बनाया होता है जिसे आध्या पिला देती है यह देख माही के तन-बदन में आग लग जाती है।
इसी दौरान आध्या शाह हाउस के तानों का जवाब देते हुए उन्हे एहसान फरामोश घोषित कर देती है।
आध्या यह एलान करती है कि वह अनुपमा के पैसे चुकाते ही द्वारका चली जाएगी।
इसी दौरान माही जलन के कारण आध्या को उल्टा-सीधा बोलने लगती है और घर से जाने को कहती है।
डांस काम्पिटिशन में शाह हाउस के बच्चे हिस्सा लेंगे और जो जीतेगा उसे 10 लाख रुपए मिलेंगे।
ऐसे में आध्या अनुपमा से आशीर्वाद मांगते हुए कहती है कि बोलिए यह मुकाबला मैं ही जीती ताकि पैसे चुका कर वो द्वारका चली जाए।
NEXT
Explore