सीरियल में, पराग कोठारी को पता चलता है कि प्रेम नया फ्लैट देख रहा है, तो वो बहुत इमोशनल हो जाता है.
वह ख्याती के आगे गिड़गिड़ाकर कहता है कि प्रेम को रोक लो. ख्याती भी इमोशनल हो जाती है.
वह प्रेम को फोन करती है और घर छोड़कर जाने के लिए मना करती है, लेकिन प्रेम राही के सामने ही फोन पर ख्याती को बुरी तरह सुना देता है.
प्रेम और ख्याती की बातें अनुपमा सुन लेती है और फिर अनुपमा घरवालों के सामने प्रेम और राही को नया घर ना लेने की बात समझाती है.
शाह हाउस के लोग भी प्रेम को ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं, लेकिन वह नहीं मानता, तो अनुपमा भी मान जाती है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अनुपमा के घर वसुंधरा कोठारी पहुंच जाती है और वह अनुपमा और राही पर उससे प्रेम को छीनने का आरोप लगाती है,
लेकिन प्रेम मोटी बा को करारा जवाब देता है और बीमारी के झूठ पर बात करता है. मोटी बा हैरान रह जाती है. इस मौके पर मोटी बा जाते हुए राही और अनुपमा को सुना देती है.
इसके बाद राही अपने रूम में खूब रोती है और वह अनुपमा के सामने बोलती है कि वह परिवार के साथ रहना चाहती है. वह प्रेम को उसके परिवार के मिलाना चाहती है. इस मौके पर राही को अनुपमा शांत करवाती है और उसे समझाती है.
तभी उसके पास ख्याती का मैसेज आता है और दोनों अगले दिन मंदिर में मिलते हैं. ख्याती राही को समझाती है कि वह प्रेम के साथ घर छोड़कर ना जाए. इस मौके पर वह बताती है कि प्रेम मोटी बा और पराग कोठारी की जान है.